बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
पहाड़ी जिले जहां एक ओर रेफर सेंटर मात्र बनकर रह गए हैं वहीं चमोली जिले के सिमली में डॉक्टरों की नियुक्ति होने से निश्चित तौर पर अस्पतालों की स्थिति सुधरने की उम्मीद एक और बार जग गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने महिला बेस अस्पताल सिमली में नेत्र सर्जन, जनरल सर्जन और ईएनटी चिकित्सक की नियुक्ति कर दी है। जल्द ही तीनों विशेषज्ञ यहां अपनी सेवाएं देंगे। अब लोगों को ईएनटी के उपचार के लिए रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर या देहरादून जाना नहीं पड़ेगा। कर्णप्रयाग सहित पिंडरघाटी और गैरसैंण क्षेत्र के मरीजों को सुविधा मिलेगी।
15 करोड़ की लागत से बना था अस्पताल!
पूर्व विधायक डॉ. अनसुया प्रसाद मैखुरी के अथक प्रयासों से 15 करोड़ की लागत से दो साल पहले महिला बेस अस्पताल बना था लेकिन अस्पताल बनने के बाद शासन की ओर से यहां डॉक्टर नहीं भेजे गए. इस पर चमोली जिले के सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने अन्य अस्पतालों से व्यवस्था पर डॉक्टरों को यहां भेजकर अस्पताल का संचालन शुरू कराया. क्षेत्र के लोग लगातार यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सिमली बेस अस्पताल में ईएनटी, जनरल सर्जन व नेत्र सर्जन की नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य जरूरी संसाधन जुटाने का काम चल रहा है.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता