बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और बोलेरो की हुई टक्कर, यात्री घायल

बुलंद आवाज़ न्यूज

ऋषिकेश

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बस और बोलेरो की टक्कर हो गई है जिसमें नौ यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से 2 की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की सुबह ब्रह्मपुरी से 2 किलोमीटर आगे शिवपुरी के पास हुआ है। नेशनल हाईवे-7 पर ऋषिकेश से जा रही एक बस की केदारनाथ से लौट रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिंकी दास (22) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2C दुर्गापुर प्लेन, थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता और सोमनाथ पाल, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है। जबकि इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मुनि की रेती कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share