बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली चौकी टंगणी कोतवाली जोशीमठ को सूचना मिली कि बेलाकुची के पास एक यात्री पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया है। उक्त सूचना टंगणी चौकी में नियुक्त हे0का0 राकेश पोखरियाल द्वारा तत्परता देखते हुए सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद विनोद विश्वकर्मा पुत्र राम केवल विश्वकर्मा निवासी राजौरी गार्डन सागरपुर दिल्ली उम्र 34 वर्ष को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है।
पुलिस टीम-
1. हे0का0 राकेश पोखरियाल
2. हो0गा0 मोहित
3. हो0गा0 विपिन
4. हो0गा0 केशव
More Stories
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन
मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
कोटद्वार: पौधों के साथ परिवहन विभाग ने मनाई आज़ादी