Chamoli: विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नैनीताल ने मारी बाजी 

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली गोपेश्वर के खेल मैदान में हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के एकल मुकाबले खेले गए. जिसमें नैनीताल ओवरऑल चैंपियन बना।

शुक्रवार को हुए अंडर 14 आयु के बालक वर्ग में चमोली के ध्रुव, पौड़ी के ऋषभ, चमोली के अनमोल, बालिका वर्ग में नैनीताल की भूमिका, चमोली की अंशिका, चमोली की ही दीया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर 17 आयु के बालक वर्ग में नैनीताल के तनुज, नैनीताल के हिमांशु, देहरादून के ऋषभ, बालिका वर्ग में पौड़ी की खुशबू, चमोली की सुहानी व हरिद्वार की जिज्ञासा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

अंडर 19 आयु के बालक वर्ग में पौड़ी के प्रियांशु, पौड़ी के ही आशीष, नैनीताल के नरेश, बालिका वर्ग में नैनीताल की ज्योतिका, पौड़ी की विनीता, चमोली की चांदनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रिपुदमन सिंह रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला, माध्यमिक शिक्षाधिकारी धर्म सिंह रावत, प्रतियोगिता के संयोजक केबी सिंह, सह संयोजक लता झिंक्वाण, जिला खेल समन्वयक केसी पंत, गोपाल बिष्ट, पृथ्वी रावत आदि मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share