महाविद्यालय कर्णप्रयाग में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में वंदना रही अव्वल

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग

डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में वाणिज्य विभाग के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में वंदना को प्रथम स्थान मिला।मंगलवार को वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में वाणिज्य, लेखांकन, अर्थशास्त्र एवं ई-कॉमर्स से संबंधित विषयों पर चार्ट ,पोस्टर, एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना को,द्वितीय स्थान नीतिशा बिष्ट को एवं तृतीय स्थान संध्या कण्डवाल को मिला।

प्राचार्य प्रो.के. एल. तलवाड़ ने प्रतियोगिता भाग लेने वाले समस्त छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवसर मिलने पर ही प्रतिभायें निखरती हैं इसलिए प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए विभाग प्रभारी डा. हरीश चंद्र रतूड़ी,डा.रविंद्र कुमार, डा. नेतराम, डा दीप सिंह, डा. हीना नौटियाल, डा. विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share