बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर/चमोली
विश्व हिन्दू परिषद व वजरंग दल द्वारा संचालित शौर्य जागरण यात्रा बद्रीनाथ से प्रारम्भ होकर जोशीमठ नन्दप्रयाग लंगासू होते हुए दुसरे दिन रात्रि निवास हेतु कर्णप्रयाग पहुँची। आज कर्णप्रयाग मुख्य बाजार स्टेशन तिराहे पर नुक्कड सभा के बाद यात्रा वजरंग दल की बाईक रैली के साथ गौचर प्रस्थान करेगी। गौचर में नुक्कड सभा के बाद कमेडा आदि स्थानों से होते हुए रूद्रप्रयाग को प्रस्थान करेगी। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की यात्रा के पश्चात्ताप 6 अक्टूबर को हरिद्वार में शौर्य जागरण यात्रा का समापन होगा।
यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद व उसके आनुसांगिक संगठनों के स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहित मुख्य रूप से विहिप के केन्द्रीय अधिकारी कोटेश्वर क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन प्रान्तीय अध्यक्ष रवि आनन्द जी प्रान्तीय उपाध्यक्ष चिन्तामणि सेमवाल वजरंग दल के प्रान्तीय संयोजक अनुज वालिया विहिप प्रान्त संगठन मंत्री अजय आदि यात्रा में मुख्यालय से सम्मिलित हैं।
कर्णप्रयाग में विहिप जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा उपा0 भाष्करानन्द डिमरी, भाष्कर सेमवाल, सतीश सेमवाल अंकित गोयल अनिल नेगी रघुनाथ नेगी जी लक्ष्मण विष्ट हर्ष थपलियाल शमिल, अंकित, बाबा योगेश्वरानन्द आदि द्वारा यात्रा की अगुवाई की गई। इसके बाद गौचर में भी भगवती प्रसाद खंडूड़ी की अध्यक्षता में शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। गौचर के बाद यात्रा आगे के लिए प्रस्थान कर गई है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन