अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जानिए क्यों भूख हड़ताल की दी चेतावनी

बुलंद आवाज़ न्यूज

रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) अगस्त्यमुनि के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन SDSUV तथा कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा बरती गई लापरवाहियों के चलते महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणामों में प्रदेश के सभी छात्रों में असंतोष का भाव देखने को मिल रहा है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं है, साथ ही 2018 से 2021 के बैच के छात्र-छात्राओं का परिणाम (रिजल्ट) अभी तक महाविद्यालय को उपलब्ध नहीं करवाया गया है। साथ ही महाविद्यालय के छात्र नेता नितिन नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है साथ ही महाविद्यालय स्तर से जो समस्या समाधान हेतु विश्वविद्यालय को भेजी जाती है उसे पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा पूरे वर्ष भर महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय से लेकर शासन के समक्ष बात रखी गई, परंतु अभी तक निम्न विषयों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई–

 

1. महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर विषयों की स्वीकृति

2. महाविद्यालय में 2500 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं परंतु कई विषयों में शिक्षकों का अभाव है, जो कि बहुत दुर्भाग्य की बात है।

3. रूद्रप्रयाग उत्तराखंड का सीमांत जिला है इसके बावजूद जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय में अभी तक NCC की स्वीकृति नहीं मिली है।

4. महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट के प्रयासों द्वारा कैंटीन का निर्माण कराया गया था, परंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी इसका संचालन नहीं हो पाया है।

5. महाविद्यालय में तुरंत स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति हो।

साथ ही 3 दिन के भीतर उक्त समस्याओं के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं लेने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी. इस मौके पर

नितिन नेगी, भानू चमोला, खुशी, अजय (अज्जू ) तथा प्रकाश चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share