हुस्न के जाल में फंसा उत्तराखंड का फौजी; शादी के बाद भी ब्लैकमेलिंग का दौर रहा जारी, SSP ने दिए जांच के आदेश

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

देहरादून से भारतीय थल सेना के एक फौजी को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है.  युवक का आरोप है कि युवती ने पहले तो उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर वीडियो कॉल के जरिए उसकी न्यूड फोटो खींच ली. जिसके बाद इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब 20 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए साथ ही देहरादून में स्थित दो प्लॉट भी अपने नाम करा लिए. लोकलाज के डर से वह जाल में फंसता गया.  जिसके बाद उसे युवती से शादी करनी पड़ी और फिर शादी के बाद भी ब्लैकमेलिंग का यह खेल चलता रहा. थक-हारकर युवक ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना में लांस नायक विनोद बिष्ट (बदला हुआ नाम) राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात हैं. मेरठ पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि शादी के लिए उन्होंने एक मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसके बाद रचना (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से उनकी बातचीत शुरू हुई. रचना ने खुद को देहरादून निवासी बताया. उनके बीच बातचीत होने लगी. देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों वीडियो कॉल पर भी एक-दूसरे से बात करने लगे. रचना ने वीडियो कॉल पर विनोद की कुछ न्यूड फोटो (स्क्रीनशॉट) खींच ली. तभी से वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगी.

विनोद का आरोप है कि रचना उसे ब्लैकमेल करके करीब 20 लाख रुपये ले चुकी है. इतना ही नहीं, उसके देहरादून में दो प्लॉट थे, डरा-धमकाकर वो भी उसने अपने नाम करा लिए. विनोद ने कहा कि अपनी इज्जत बचाने की खातिर वह उसके चंगुल में फंसता गया और ठगी का शिकार होता रहा. रचना के साथ और भी लोग मिले हुए हैं. इतना ही नहीं, विनोद ने अपनी इज्जत बचाने के लिए इतना कुछ होने के बाद भी रचना से शादी कर ली, लेकिन इसके बाद भी वह उसका शोषण करती रही. विनोद ने कहा कि रचना अब उसे झूठे केस में फंसाकर उसे नौकरी से निकलवाने और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रही है.

विनोद ने मेरठ पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के संज्ञान में जब यह मामला आया, तो उन्होंने सीओ को मामले की जांच करने और कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है. एसपी क्राइम अनित कुमार को भी आरोपियों की जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share