बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/ जोशीमठ
तहसील जोशीमठ के हलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है जिसमें कुछ लोग दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के 112 द्वारा सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3 से 4 लोग दब गए हैं उक्त सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है. मौके के लिए थाने का फोर्स रवाना हो गया है.
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी