बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए जोशीमठ में संडे बाजार शुरू हो गया है। रविवार को जोशीमठ में ग्राम मेरग की SHG सदस्य बैशाखी देवी ने सन्डे बाजार का शुभारंभ किया। संडे बाजार में लोकल उत्पादों की धूम रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। ताजी तरकारी में टमाटर, बीन्स, शिमला मिर्च, गोभी, आलू , जूस, अचार, ऊनी उत्पाद की जमकर बिक्री से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने बताया कि सन्डे मार्केट में टमाटर बिशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगो ने स्थानीय उत्पादों की जहां जमकर खरीदारी की, वहीं शुद्ध जैविक व ताजे उत्पादों के लिए संडे बाजार शुरू करने पर स्थानीय प्रशासन की खूब सराहना भी की।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन