कर्णप्रयाग: गोपेश्वर के युवक से मारपीट व लापता होने से स्थानीय लोगों में उमड़ा गुस्सा, कर्णप्रयाग थाने में किया प्रदर्शन!

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग 

चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के रोली ग्वाड़ गांव के एक युवक के साथ कर्णप्रयाग के कुछ लोगों ने 3 जुलाई को उमा देवी चौराहे पर मारपीट की थी और उसके बाद से युवक लापता है. जिसके विरोध में रोली ग्वाड़ गांव के 100 से अधिक लोग कर्णप्रयाग थाने पहुंचे और थाने में पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही युवक को खोजने और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बारिश में दो घंटे तक धरना दिया.

 

बता दें कि मोटी बारिश के बीच रोली-ग्वाड़ (गोपेश्वर) गांव के सौ से अधिक लोग वाहनों से कर्णप्रयाग थाने में पहुंचे और उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से कहा कि बीते तीन जुलाई की रात को उमा देवी तिराहे पर कर्णप्रयाग के कुछ लोगों ने उनके गांव के युवक शोभित उर्फ सोनू (23) के साथ मारपीट की थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने थाने में जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ करीब दो घंटे तक धरना दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान दीपा देवी, पूर्व प्रधान पुष्कर रावत, हरेंद्र राणा, मोहन सिंह मोल्फा, परमेंद्र राणा, रेखा देवी, कमला देवी, ममता, मंजू देवी, दमयंती देवी आदि मौजूद थे।

वहीं, कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने कहा कि नगर के उमा देवी तिराहे पर स्कूटी और टैक्सी चालक के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद से परिजन टैक्सी चालक युवक शोभित उर्फ सोनू को खोजने की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद तुरंत सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं जिसमें युवक कुछ दूर तक जाते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि युवक की खोज लगातार जारी है। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share