बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर। गौचर में घर के सामने खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर सिक्ख बाइकर्स की वेशभूषा बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिया। चोर की लोकेशन सोनला और नंदप्रयाग तक जाते हुए पाई गई, लेकिन इससे आगे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। स्थानीय निवासी शुभम बिष्ट पुत्र महेंद्र सिंह की बाइक हाईवे पर उनके घर के आगे खड़ी थी। बुधवार सुबह बाइक गायब मिली। उसने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक अज्ञात चोर रात्रि सवा दो बजे वहां खड़ी सभी बाइकों को स्टार्ट करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया। फुटेज में चोर ने माथे और आंखों के आधे हिस्से तक दुपट्टा बांध रखा था। वाहन चोर ने पहले समीप के कर्नल लॉज के बाहर लगे झंडे को निकाला और उसे शुभम की बाइक पर लगाकर बाइक स्टार्ट कर सिक्ख बाइकर्स बनकर फरार हो गया। बाइक स्वामी द्वारा घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी गई है।





More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल