बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
मानसून की बरसात शुरू होते ही टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। बाहर से कम आवक होने से थोक बाजार में टमाटर के दाम एक हजार से 1800 प्रति क्रेट यानि 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। जो फुटकर बाजार में 100 से 120 रुपये किलो लोगों में मिल रहा है। टमाटर के साथ ही अन्य कई सब्जियों, मसालों और दालों की कीमतों में भी उछाल आ गया है। जीरा के दाम में ढ़ाई सौ प्रति किलो और अरहर की दाल में 20 रुपये की तेजी आई है। इससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
बरसात में थोक मंडी में सब्जियों की आवक कम हो जाती है। खपत की तुलना में सप्लाई कम होने से दाम आसमान छूने लगते हैं। इस बार भी सबसे ज्यादा टमाटर लोगों की जेब ढीली कर रहा है। हफ्तेभर पहले जहां टमाटर के खुदरा दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो था। वहीं अब थोक मंडी में ही टमाटर 70 रुपये किलो पहुंच रहा है। मंडी से बाहर पहुंचने पर दुकानों में 100 से 120 रुपये किलो तक बिक रहा है।
इन जगहों से आता है टमाटर
करेला, खीरा, लौकी, बीन्स, भिंडी, अदरक, बैगन के दामों में भी पांच से लेकर दस रुपये तक बढोत्तरी हुई है। मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि दून में मुख्यत: टमाटर पुरोला, डामटा, नैनबाग, चकराता के साथ ही पश्चिम बंगाल, कर्नाटक से आता है। बारिश से आवक कम है। व्यापारी भी बारिश के कारण कम टमाटर मंगवा रहे हैं। जिससे दामों में उछाल है।
सब्जियों के दाम
सब्जियां अब पहले
टमाटर- 100-120 20से 30
अदरक- 280-300 240
करेला- 40 25-30
खीरा- 40 30- 35
लौकी- 40 20-25
बीन्स- 50 40
भिंडी- 30 से 40 35
बैंगन- 30 से 40
दाल व मसाले
जीरा 650 400
अरहर 140 119
छोला, 115 105
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता