महाविद्यालय कर्णप्रयाग से देवतोली मुख्य बाजार तक स्वच्छता  रैली की गई आयोजित 

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/कर्णप्रयाग

कर्णप्रयाग के डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें की महाविद्यालय से देवतोली मुख्य बाजार तक ‘एक भारत स्वच्छ भारत’ नमामि गंगे के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बैनर ,पोस्टर ,स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया।

पोस्टर पर स्लोगन के रूप में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ , प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता जनजागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कण्डारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के नेतृत्व मे किया गया।

कार्यक्रम में डॉ राधा रावत, डॉ रविन्द्र नेगी, डॉ सुशील सती, डॉ जितेन्द्र चौहान, डॉ शालिनी सैनी, डॉ सीमा पोखरियाल, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ गोपी प्रसाद, एस एल मुनियाल, जे एस रावत, मनोज देवराडी,उमेश पुरोहित, आर के पुरोहित, हरेन्द्र पंवार, गबर सिंह, हरपाल सिंह, सजीव कुमार, शुभम, बद्रीश कुमार, गिरीश, रुक्मणी सेमवाल, आरती छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी ,जगदीश सहित समस्त छात्र एवं छात्राएं रैली में सम्मलित हुए।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share