बुलंद आवाज़ न्यूज
नारायणबगड़ (चमोली) । चमोली जिले के नारायण विकासखंड के जुनेर गांव निवासी शंभु प्रसाद की दो अन्य लोगों के साथ मारपीट हो गई थी। बीच में बचाव करने आई शंभु प्रसाद की मां जिसमें चोटिल हो गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपित को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शम्भू प्रसाद पुत्र इतवारी राम निवासी ग्राम जुनेर पटवारी क्षेत्र नारायणबगड़ की ओर से तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को गांव के ही गजेन्द्र एवं राकेश लाल ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई शम्भू प्रसाद की माता पुष्पा देवी मौके पर आयी तो गजेन्द्र ने पत्थर मारा जो पुष्पा देवी के सिर के पीछे लगा और बेहोश हो गयी थी । उसके बाद पुष्पा देवी को उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए जहां पुष्पा देवी की मृत्यु हो गयी थी ।
शम्भू प्रसाद ने राजस्व उप निरीक्षक नारायणबगड़ में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पंजीकृत अभियोग की प्रारम्भिक विवेचना पटवारी नारायणबगड़ की ओर से सम्पादित कर अभियोग जघन्य अपराध होने के कारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार 22 अप्रैल को अभियोग अग्रिम विवेचना के लिए पुलिस के सुपुर्द की गयी। महिला की हत्या जैसी जघन्य घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए तथा पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी ।
गठित टीम की ओर से संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी । जिसके बाद आरोपी गजेन्द्र पुत्र मोहन टम्टा निवासी ग्राम जुनेर को पन्ती (नारायणबगड़) से गिरफ्तार किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता