बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
मौसम विभाग के यलो अलर्ट जारी करने के बाद भी बदरीनाथ धाम की यात्रा बदस्तूर जारी, तीर्थयात्रियों में नारायण के दर्शन के लिए भारी उत्साह बना है। मंदिर सिंह द्वार के बाहर बारिश की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए लगा तांता।
श्री बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच देश – प्रदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु नारायण के दर्शन के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धालु तन्मयता से कर रहे हैं भगवान बदरी विशाल के दिव्य दर्शन का इंतजार। बैकुंठ धाम में मौसम विभाग के यलो अलर्ट पर एक बार फिर आस्था भारी नजर आ रही है। यात्रा के सुचारू रूप से संचालन हेतु बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बदरीनाथ धाम में डेरा डाले हुए हैं।वहीं अबतक भू – बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में करीब 40 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री हरि नारायण के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन