टूटे दिल वालों के लिए यहां मुफ्त में मिलती है चाय,नाम है ‘बेवफा चाय वाला’

बुलंद आवाज़ न्यूज़ 

पहाड़ हो या मैदान चाय के दीवाने हर घर गली महौल्ले की गलियों में मिल जायेगे. लेकिन इन सबके इतर अगर आपका हाल ही में हुआ है ब्रेकअप, जेब में पैसों की तंगी तो यह खबर आपके लिए है.

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के कंजरी सराय में इन दिनों शम्शी बेवफा चाय वाला के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं जो अपनी चाय के लिए देश भर में मशहूर हैं. साथ ही वह दिल टूटे आशिकों के घाव पर चाय से मरहम लगाने का काम कर रहें हैं.

शम्सी के अनुसार यह कैफे उनके लिए तो है ही लेकिन जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या  रिलेशन में हैं सभी  यहां आ सकते हैं लेकिन रिलेशन वालों को 20 रुपया देना होगा.

क्योंकि मेरा भी दिल टूटा था इसलिए मैंने अपने कैफे का नाम बेवफा चाय वाला रख लिया.

साथ ही वह कहते हैं कि कपल्स को यहां बैठकर एक दूसरे को समझने का अच्छा समय मिल जाता है.

अगर आप कपल्स हैं तो आपको यहां 20रुपए प्रति कप चाय मिल जाएगी लेकिन वहीं दिल टूटे आशिक हैं तो आपको चाय मुफ्त में मिल जाएगी.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share