सीबीआई का डीसीपी बताकर,युवती से की सगाई निकला फर्जी

बुलंद आवाज़ न्यूज

हरिद्वार 

शादी ब्याह जैसे रिश्ते ईमानदारी पर चलते हैं लेकिन हरिद्वार में इसके उलट एक युवक ने सीबीआई का डीसीपी बताकर युवती से सगाई कर ली शादी के दो दिन पहले युवती के भाई ने शक होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share