बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऑल इंडिया परफॉरमेंस इण्डेक्स के आधार पर नेशनल रैंकिंग का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रदर्शन सूचकांक की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य को मिले 47654 आवासों में से 27923 आवासों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है।
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऑल इंडिया परफॉरमेंस इण्डेक्स के आधार पर नेशनल रैंकिंग का प्रावधान किया गया है। योजना क्रियान्वयन में ओवर ऑल परफॉरमेंस के अनुसार राज्यों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है।
उत्तराखंड इसमें दूसरे स्थान पर है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले 18 हजार आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। अब तक उत्तराखंड को मिले 47654 आवासों में से 27923 आवासों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है।
More Stories
ऋण प्रक्रियाओं बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान