बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाडी वार्ड के देवनगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की सडक पार करने के दौरान मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी देते हुए सदानंद थानाध्यक्ष पोखरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे देवनगर में एक्सीडेंट की सूचना मिली, स्थानीय लोगों के सहयोग से रायडी निवासी 9 वर्षीय दक्ष राज पुत्र देवराज को अगस्त्यमुनि अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया।
जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादी दादा के साथ बनियाडी में किसी सतसंग सभा में सम्मिलित होने के बाद दुकान से सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, जिस दौरान अगस्त्यमुनि की ओर से हाईस्पीड में आ रहे अपाची बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। मृतक बच्चों के परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल UK07 DC 0390 चालक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक जिसका नाम उमेश मेहता पुत्र बृजमोहन मेहता निवासी ग्राम सौडी थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को तत्काल गिरफ्तार किया गया जिससे कल न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाएगा ।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता