नगर क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखकर व्यापार संघ गौचर ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली/ गौचर 

सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गौचर पहुंचने पर व्यापार संघ गौचर ने राकेश लिंगवाल की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नगर क्षेत्र गौचर में व्याप्त समस्याएं जैसे गौचर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मानकों में ढील देकर स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण ,पार्किंग की समस्या, पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षकों का अभाव,नहरों की खस्ताहाल स्थिति सहित तमाम समस्याओं को उल्लिखित किया गया.

बता दें कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में दो डॉक्टर्स के पद सृजित हैं और दोनों की ही तैनाती हैं, साथ ही 1 वार्ड बॉय, और 2 फार्मेसिस्ट अस्पताल में कार्यरत है. लेकिन स्वीपर, नर्सिंग स्टाफ की कमी अस्पताल में बनी है.

इसके साथ ही साथ राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर में टीचर्स के 20 पद सृजित हैं जिसमें से अभी मात्रा 6 की तैनाती है जिसमें से

इलेक्ट्रॉनिक्स 1

सिविल 2

आईटी 1

फार्मेसी 1

ह्यूमिनिटीज 0 (फर्स्ट ईयर में)

लेब टेक्नीशियन 3 पद सृजित हैं जबकि मात्र 1 की ही तैनाती है.

साथ ही गौचर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम स्थानों में लगातार बंदरों का आतंक बना हुआ है, और सिंचाई के लिए नहरों की स्थिति भी दयनीय बनी है.

इन सभी समस्याओं को लेकर व्यापार संघ गौचर ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share