बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/कर्णप्रयाग
आज दिनांक 16 मार्च 2023 को डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, चमोली में भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में हुआ। इस मीटिंग में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जो वर्तमान में अपने अपने क्षेत्रों में कुशल रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही इन भूतपूर्व छात्रों ने महाविद्यालय से संबंधित कुछ विषयों को रेखांकित किया एवं किस प्रकार महाविद्यालय में कुछ सुधार किए जा सकते हैं को बताया। इस मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि इस एलुमनाई का अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष कौन होगा। साथ ही इस मीटिंग में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल एवं एलुमनाई समिति के सदस्य डॉ कविता पाठक डॉ शालिनी सैनी, कीर्ति राम डंगवाल एवं डॉ हरीश बहुगुणा उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन