चट्टान में दबने से एक व्यक्ति की मौत

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग

जलेश्वर महादेव के सामने समय लगभग 15:30 बजे चट्टान टूटने से मोटरसाइकिल संख्या UK11 A-0513 में सवार व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृत अवस्था में निकाला गया है। जिसकी शिनाख़्त जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिरोली पो0 भटोली तहसील कर्णप्रयाग चमोली के रूप में हुई है जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share