बुलंद आवाज न्यूज़
चमोली
चमोली में लगातार युवाओं में नशा बढ़ता जा रहा है और इसी बढ़ते नशे को रोकने में चमोली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. और इसी के साथ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा लगातार पुलिस थाना/ चौकी प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत लगातार तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
और इसी के चलते चमोली पुलिस (नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान) कार्यक्रम चला रही है और इसी कार्यक्रम को सफल बनाते हुए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी की निगरानी में थाना कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गौचर बैरियर पर एक व्यक्ति को 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ बरामद किया. जिसकी कीमत 1,50000 (एक लाख पचास हजार) आंकी गई है. अभियुक्त पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500रु0/ पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.
नाम पता अभियुक्तगण-
1- कैलाश खण्डूरी पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम एकता बिहार लेन नं0 7 थाना रायपुर देहरादून उम्र-50 वर्ष
बरामद मालः-1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस।
बरामद चरस की कुल कीमत लगभग रू0 1,50000 (एक लाख पचास हजार रूपये)
पुलिस टीमः-
1- अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग
2- निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग
3- उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई प्रभारी पुलिस चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
4- ASI प्रदीप राणा चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
5- हे0का दीवान सिंह चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
6- कां0 हनुमन्त रावत चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
7- कां0 सुशील कुमार चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
8- हे0कां0 पीएसी सुभाष चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
9- कां0 पीएसी महावीर चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
10-कां0 पीएसी अनिल चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
11-कां0 पीएसी तनुज चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता