आरएसएस का एक दिवसीय शिविर गौचर में हुआ आयोजित

बुलंद आवाज़ न्यूज

गौचर

सरस्वती शिशु मंदिर गौचर  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौचर नगर द्वारा एक दिवसीय (4 फरवरी दोपहर 02:00 बजे से 05 फरवरी दोपहर 02:00)शीत शिविर का आयोजन किया. जिसमें  गौचर नगर के 70 स्वयंसेवकों ने  भाग लिया.

कक्षा 8 से 12 के  40 विद्यार्थी और 30 व्यवसाय से जुड़े स्वयंसेवकों ने शीत शिविर में उपस्थिति दर्ज कराई.

इसमें 5 घण्टे का शारीरिक व्यायाम  व 2 घण्टे के विभिन्न प्रकार के खेल, 1 घण्टे का बौद्धिक सत्र, 1 घण्टे का उदघाटन सत्र  हुआ.

शीत शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कर्णप्रयाग के जिला कार्यवाह  विष्णु दत्त भट्ट  द्वारा किया गया. साथ ही वर्गाधिकारी सुबोध डिमरी, सह विभाग कार्यवाह मुकेश बिष्ट व जिला प्रचारक जगदीप , व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख नवीन रावत, नगर कार्यवाह/प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गौचर, चैतन्य बिष्ट,नंदकिशोर मिश्रा जिला शारीरिक प्रमुख व हिमांशु नगर विद्यार्थी विस्तारक कर्णप्रयाग  आदि मौजूद रहे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share