जोशीमठ वासियों के विस्थापन हेतु शासन से 45 करोड़ की राशि अवमुक्त

बुलंद आवाज़

जोशीमठ

जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में विगत दिनों से हो रहे भू- धसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों के अध्यासन / विस्थापन हेतु शासन से 45 करोड़ की धनराशि विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट दिये जाने हेतु अवमुक्त की गई है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share