रावलनगर में पांडव नृत्य का आज आठवां दिन

बुलंद आवाज़ न्यूज

गौचर

चमोली के गौचर रावलनगर वार्ड में इन दिनों पंाच वर्षों के अंतराल के बाद पंाडव लीला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पांडव लीला के आयोजन से रावलनगर इन दिनों भक्ति के रंग से सरोबार हो गया है।

रावल नगर में इन दिनों पांडव लीला के आयोजन को देखने के लिये बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से ग्रामीण पहुंच रहे हैं। वहीं प्रवासी ग्रामीणों के साथ ही यहां बड़ी संख्या में ध्यांणियां (विवाहित बेटियां) भी गांव में पहुंची हुई हैं। आयोजन समिति के संरक्षक गजेंद्र सिंह का कहना कि पांच वर्षों तक विभिन्न परिस्थितियों के कारण गांव में पांडव लीला का आयोजन नहीं किया जा सका था। ऐसे में इस वर्ष लीला का आयोजन बड़े धूमधाम से करवाया जा रहा है। बताया कि बड़ी संख्या में देहरादून, दिल्ली और अन्य स्थानों पर रोजगार के लिये गये ग्रामीण आयोजन में शामिल होने पहुंचे है। आयोजन समिति की ओर से युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि 31 दिसंबर से शुरु हुई लीला का समापन 10 जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कोषध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, पंडित शक्ति प्रसाद देवली, लक्ष्मण सिंह, सुधीर नेगी, अर्जुन नेगी, गजेंद्र नेगी, भागवत सिंह भंडारी और बलवंत सिंह नेगी, लक्ष्मण रावत, सुबोध रावत आदि मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share