महाविद्यालय कर्णप्रयाग में हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का किया गया गठन

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग 

डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस परिषद के गठन हेतु एम० ए० तृतीय सेमेस्टर एम० ए० प्रथम सेमेस्टर, बी० ए०प्रथम सेमेस्टर, बी०ए० द्वितीय वर्ष व बी० ए० तृतीय वर्ष से हिंदी विषय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

विभागीय परिषद के गठन के पश्चात हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राधा रावत द्वारा छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के कार्य व विभागीय परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । हिंदी विभागीय परिषद के गठन में मीनाक्षी एम० ए० तृतीय सेमेस्टर को अध्यक्ष कामिनी, एम० ए० प्रथम सेमेस्टर को उपाध्यक्ष, प्रियंका बी०ए० तृतीय वर्ष को सचिव, स्वाति बी०ए० द्वितीय वर्ष को संयुक्त सचिव व प्रियंका बी०ए० प्रथम वर्ष को सह सचिव नियुक्त किया गया।

कक्षा प्रतिनिधि के रूप में एम० ए० तृतीय सेमेस्टर से जगदीश व आरती एम०ए० प्रथम सेमेस्टर से अमित कुमार व शिखा बी०ए० तृतीय वर्ष से तब्बू बी०ए०द्वितीय वर्ष से शिवानी व यशवंत सिंह , बी०ए० प्रथम वर्ष से गुंजन बिष्ट का छात्र छात्राओं की सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कंडारी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० राधा रावत,रविंद्र नेगी, डॉ० चंद्रमोहन जनस्वान, भूगोल विभाग से डॉ०आर०सी भट्ट, नेहा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share