बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं द्वारा बताया गया कि गौचर दुआ कांडा मोटर मार्ग पर वाहन एर्टिगा UK11TA2811 कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी दुर्घटना हो गई है जिसमें 4 लोग सवार थे . जिसमें से गाड़ी में तीन दुआ और एक सिंद्रवाणी का व्यक्ति सवार था.
साथ ही उन्होंने बताया कि सिंद्रवाणी के निवासी पवन की मौके पर मौत हो गई है मृतक का रेेस्क्यू किया जा रहा है और तीन घायलों को गौचर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता