बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर
कल शाम करीब 7:30बजे गौचर में एक युवक की गौचर रैन बसेरे में मौत हो गई है.
मृतक अभिषेक काला उम्र 27 वर्ष पुत्र किशोर काला श्रीनगर डांग निवासी हैं और गौचर में चिनूक में ठेकेदारी पद पर जेई थे.
और लंबे समय से बीमार होने के कारण उनकी कल रात गौचर रैन बसेरे में मौत हो गई है.
चौकी इंचार्ज गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया की कल रात मृतक के परिजन गौचर पहुंच गए थे और अभी कर्णप्रयाग अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए ले जाया जा रहा है.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन