चमोली
तहसील घाट के घाट रामणी मोटर मार्ग पर ग्राम चरबंग सीमान्तर्गत बोलेरो वाहन संख्या यूके 07 टीबी 6689 26 नवम्बर को रात्रि 9 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये थे। जिनमें से एक की हायर सेटर ले जाते वक्त मृत्यु हो गयी तथा दूसरे का इलाज चल रहा है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के अनुपालन में इस वाहन दुर्घटना की मजिस्टेªटी जाँच उप जिला मजिस्टेªट चमोली द्वारा की जा रही है।
जाँच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट दीपक सैनी नेे बताया कि इस वाहन दुघर्टनाआ के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो, तो वह व्यक्ति सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में एक सप्ताह के अन्तर्गत उनके कार्यालय/न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा सकते है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी