बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून – उत्तराचंल आयुर्वेदिक कॉलेज के 6 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन Ordnance Factory Stadium में किया गया। जिसमे कॉलेज स्तरीय क्रिकेट टीमों ने इस टूनामेंट में प्रतिभाग किया। जिसमें से फाइनल मैच में 18(S) vs 18(N) की टीमें आपस में भिड़ी। इस मैच में 18(S) ने 10 ओवर में 75 रन का टारगेट दिया।जिसमें सौरभ प्रकाश की धमाकेदार 34 रन की पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया। जवाब में दूसरी टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए अंतिम ओवर में मनीष कुमार सैनी ने 2 विकेट लेकर 3 रन शेष रह कर टीम को जीत दिलाई।
रोबिन चौहान ने 2, विपुल कांडपाल ने 2, सौरभ गोस्वामी ने 1 विकेट लिया। यश सैनी, विनीत शर्मा, अजय प्रकाश, नीरज सैलानी,आकाश रौतेला, प्रज्ज्वल की शानदार फील्डिंग की बदौलत UAC CUP 2022 अपने नाम किया। मैच की एम्पायरिंग डॉ. ओ. पी शर्मा, डॉ. दुष्यन्त व सौरभ सरकार ने की। स्पोर्ट मीट के सयोन्जक डॉ. वेद मैठानी, डॉ. चेतन, डॉ. नेहा ने विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेक्षित की। इस मैच में इलमा,तनिशा चौहान, निशात, करिश्मा,ऋषभ शर्मा,सीमांत , हर्षवर्धन, मणिकांत, रंजीत, अश्वनी, ज्ञानेंद्र आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी