दुखद हादसा: घास काटते हुए चट्टान से फिसलकर महिला की मौत

बुलंद आवाज़ न्यूज

रुद्रप्रयाग : : जिले के त्रियुगीनारायण में घास काटते हुए फिसलकर पहाड़ी से गिरकर एक महिला की मौत ही गयी है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने महिला को बरामद कर रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया है।

जनाकारी के अनुसार त्रियुगीनारायण निवासी पिंकी देवी (50) पत्नी स्व. राधेश्याम रोज की तरह घास काटने के लिये तोसी मार्ग पर गयी थी। जहाँ घास काटते समय पैर फिसलने से महिला नीचे गदेरे में गिर गयी। जिससे सिर पर गम्भीर चोट लगने से महिला की मौके पर मौत हो गयी। घटना को सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की सोनप्रयाग पोस्ट से हेड कांस्टेबल दीपक कुनियाल ने खोज बचाव अभियान चलाकर महिला का शव बरामद किया। जिसके बाद शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौपा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share