गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बुलंद आवाज न्यूज

गोपेश्वर

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वालीबॉल (म/पु) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में दिनांक 11-12 दिसम्बर 2022 को किया गया।

इस प्रतियोगिता में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 11 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमे राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग,  अगस्त्यमुनि, कोटद्वार,  डोईवाला, डाक पत्थर,  उत्तरकाशी, माल देवता रायपुर, गोपेश्वर, RMPPG कॉलेज गुरुकुल नारसन हरिद्वार, , राo महाo गैरसैड़ एवं  प एल o एम o शर्मा ऋषिकेश कैंपस, की टीम ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को पुरुष वर्ग का प्रथम सेमी फाइनल  डोईवाला एवं ,  डाक पत्थर के बीच खेल गया। जिसमे  डोईवाला ने डाक पत्थर को 25-16 एवं 25-08 से सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

वही दूसरा सेमी फाइनल ऋषिकेश कैंपस एवं  कोटद्वार के बीच खेल गया। जिसमे  ऋषिकेश कैंपस ने कांटे के मुकाबले में  कोटद्वार को 25-15, 16-25 एवं 25-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में ऋषिकेश कैंपस ने  डोईवाला को कांटे के मुकाबले में 30-28 एवं 25-22 से सीधे सेटों में हराकर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग का फाइनल जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि के रूप में नताशा सिंह मौजूद रही प्राचार्य प्रो एम के उनियाल, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव पुष्कर गौड़,  गोपेश्वर के क्रीडा सचिव डॉ ललित एम तिवारी, प्रो मनीष डँगवाल, जिला क्रीडा अधिकारी चमोली जयवीर रावत, गोपीनाथ वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, अशोक रावत, गोपीनाथ वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव हेम पुजारी, गोपाल सिंह रावत, कमल सिंह चौहान मोजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share