बच्चों के मसीहा बन रहे हैं डॉक्टर पुजारी

बुलंद आवाज़ न्यूज़

श्रीनगर 

हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान के रूप में पूजा जाता है और जब बच्चों की बात आती है तो सभी माता पिता उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहद निराश हो जाते हैं लेकिन जब बच्चों की बात आती है तो कई समस्याएं सामने साफ तौर पर नजर आती है।

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ठंड पड़ने के कारण बाल रोग विभाग की ओपीडी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है यहां चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी ,टिहरी जिले के कई क्षेत्रों से कई किलोमीटर दूर से बीमार बच्चे के इलाज के लिए लोग पहुंच गए हैं। वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी ऐसे डॉक्टर हैं जो एक दिन में करीब 80 से 100 बच्चे ओपीडी में देख रहे हैं।

ठंड के बढ़ते प्रकोप कारण इन दिनों उप चिकित्सालय में बच्चों के इलाज कराने के लिए लाइन लगी है। बच्चों में खासी, बुखार, छाती में जकड़न,तथा सर्दी की सबसे अधिक समस्या बताई जा रही हैं यहां तक कई बच्चों में लगातार बुखार आने की समस्या भी बनी हुई है जबकि एक बच्चे से दूसरे बच्चे में भी वायरल बुखार फैलने की संभावना है। वही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में भी इलाज कराने के लिए बच्चे पहुंच गए हैं ।

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी हैं ऐसे में अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ डॉक्टर पुजारी हर रोज कई बच्चों को चिकित्सा सेवाएं देकर मानवता की मिशाल कायम कर रहे हैं। जबकि कई स्थानों पर सीनियर डॉक्टर का अभाव रहता है। किंतु जिला चिकित्सालय में डॉक्टर पुजारी हर रोज बच्चों के इलाज के लिए भी मौजूद रहते हैं।

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के cms एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं इसके लिए लोगों को बच्चों को ठंड से बचाना होगा। गर्म कपड़े पहना कर रखना होगा इसके साथ ही बच्चों को खूब गुनगुना पानी पिलाए और खाने में कोई कमी ना रखें मौसमी फल का सेवन करते रहें बच्चा ज्यादा बीमार होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share