बुलंद आवाज़ न्यूज़
देहरादून
उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है और आई एम एस सैनी प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की संख्या इसकी तस्दीक करती है बाग शॉप सरहद की हिफाजत की हो उत्तराखंड का नाम सबसे पहले आता है मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देवभूमि के वीर आज ही नहीं अपितु वर्षों से लगातार इस बात की गवाही दे रहे हैं। कल शनिवार को होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी यानी कि आई एम ए की पासिंग आउट परेड में अंतिम तक भरकर उत्तर प्रदेश के 51 हरियाणा के 30 और उत्तराखंड के 29 कैडेट्स सेना में अफसर बन जाएंगे उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है जनसंख्या घनत्व के हिसाब से देखे तो देश को सबसे अधिक जांबाज देने वाले उत्तराखंड राज्य में ही बेहिसाब जवान हैं।
यदि संख्या की बात की जाए तो इस बार सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के जवान सेना में अफसर बनेंगे और तत्पश्चात उत्तराखंड बिहार हरियाणा महाराष्ट्र पंजाब राजस्थान दिल्ली हिमाचल प्रदेश केरल मध्य प्रदेश सहित तमाम अन्य राज्यों से भी सेना में शामिल होंगे इसके अलावा भूटान मालदीव म्यामार नेपाल श्रीलंका सूडान तजाकिस्तान तंजानिया तुर्कमेनिस्तान वियतनाम और उज्बेकिस्तान के कैडेट्स भी कल प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी