बुलंद आवाज़ न्यूज़
हरिद्वार
कनखल क्षेत्र में एक बच्चे पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चा अपनी बुआ के यहां आया था। कुत्ते ने उसके हाथ और पैर से मांस नोच दिया। बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। पड़ोसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, विशाल गुप्ता निवासी शेखपुरा कनखल का नौ वर्षीय पुत्र ज्योतिर गुप्ता शनिवार को अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। विशाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम राम चंदवानी के घर से आए पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे उनके बेटे पर हमला कर दिया।
आरोप लगाया कि डॉग ने कई जगह नोचकर घायल कर दिया है। कई बार पड़ोसियों को कुत्ते को खोलकर न रखने की बात कही जा चुकी है। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता