बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
चमोली जिले मेें सोशल मीडिया की आड़ में पत्रकार बन रंगदारी वसूलने के मामले सामने आये हैं। जिसे देखते हुए वीरवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा का कहना है कि चमोली जिले में लंबे समय से सोशल मीडिया का सहारा लेकर बड़ी संख्या में कुछ लोगों की ओर गिरोह बनाकर रंगदारी वसूली जा रही थी। जिसके चलते श्रमजीवी पत्रकारों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आ रही थी। जिस पर जिला कार्यकरणी के पदाधिकारियों और सदस्यों से चर्चा की गई। वहीं इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिये पुलिस प्रशासन से सूचना विभाग से समंवय स्थापित कर इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने मामले में पुलिस उपधीक्षक प्रमोद शाह को जांच सौंपते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दे दिये हैं।
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेमवाल, शेखर रावत, प्रमोद सेमवाल, सुरेंद्र रावत, पुष्कर चौधरी, लक्ष्मण राणा, पुष्कर नेगी, संदीप आर्य, विवेक रावत, मनोज रावत, रमन राणा आदि मौजूद थे।
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार