जारी है ठंडी वादियों में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास

बुलंद आवाज़ न्यूज़

जोशीमठ

उत्तराखंड के तपोवन में भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास जारी है। बुधवार को दोनों देशों के सैनिकों ने पहाड़ी इलाकों में आपदा के दौरान स्थिति को संभालने को लेकर अभ्यास किया। अमेरिकी सेना के अधिकारी ब्रैडी कैरोल ने कहा कि हम फ्लैश फ्लड और इसी तरह की स्थितियों के बारे में एक संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं। यह भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के बीच रक्षा सहायता मिशन और संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित है।
वहीं, कैप्टन डीएस भाटी ने कहा कि संयुक्त अभ्यास के दो सप्ताह हो गए हैं। अब हम पहाड़ी इलाकों में त्रासदियों के दौरान हताहतों की संख्या से निपटने और मानवीय सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Tapovan, Uttarakhand | We are conducting a joint exercise regarding flash floods and similar situations. It focuses on defence support missions and further strengthening relations b/w the Indian Army and US Army: Brady Carroll, Calvary officer, US Army pic.twitter.com/WgXwxNnlt2

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share