जल जीवन मिशन ने की जल सर्वेक्षण की शुरुआत

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जल सर्वेक्षण की शुरुआत की है। उत्तराखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नजर आ रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जल सर्वेक्षण की शुरुआत की है। उत्तराखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नजर आ रहा है। पांच जिले ऐसे हैं, जिन्होंने 75 से 100 प्रतिशत कवरेज की हाई अचीवर श्रेणी (टॉप 127) में स्थान पाया है। छह जिले ऐसे हैं, जिन्होंने 50 से 75 प्रतिशत कवरेज की अचीवर श्रेणी में स्थान बनाया है।

दो जिले ऐसे हैं, जो 25 से 50 प्रतिशत कवरेज की परफॉर्मर श्रेणी में शामिल हुए हैं। जल जीवन मिशन के निदेशक उदयराज सिंह ने बताया कि हाल ही में मंत्रालय ने प्रोत्साहन देने के लिए यह शुरुआत की है। वहीं, मिशन के अधिकारी मुश्फिक मुस्तफा का कहना है कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की डाटा फीडिंग इस सर्वेक्षण के हिसाब से की जा रही है। नवंबर की रिपोर्ट में निश्चित तौर पर उत्तराखंड के प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिलेगा।

जल सर्वेक्षण में पांच रैंक में नंबर दिए गए हैं। पहली फ्रंट रनर श्रेणी है, जिसमें वे जिले शामिल हैं, जिनमें जल जीवन मिशन के लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत काम हुए हैं। दूसरी हाई अचीवर श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें 75-100 प्रतिशत काम हुए हैं। तीसरी अचीवर्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें 50-75 प्रतिशत काम हुए हैं। चौथी परफॉमर्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें अक्तूबर के लक्ष्य के सापेक्ष 25-50 प्रतिशत काम हुए हैं। पांचवीं एस्पाइरेंट्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें केवल 0-25 प्रतिशत काम हुए हैं।

75-100 प्रतिशत कवरेज श्रेणी में देश के शीर्ष 127 में ये जिले

जिला- रैंक

पिथौरागढ़- 63

देहरादून- 70

उत्तरकाशी- 73

चमोली- 79

बागेश्वर- 87

50 से 75 प्रतिशत कवरेज श्रेणी में देश के शीर्ष 168 में ये जिले

जिला- रैंक

पौड़ी – 35

टिहरी – 38

रुद्रप्रयाग- 77

चंपावत- 90

नैनीताल- 97

अल्मोड़ा- 139

25 से 50 प्रतिशत कवरेज श्रेेेणी में देश के शीर्ष 201 में ये जिले

जिला- रैंक

हरिद्वार- 07

ऊधमसिंह नगर- 79

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share