गौचर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के तत्वाधान में एक्स सर्विसमेन की रैली की गई आहूत

बुलंद आवाज़ न्यूज़

गौचर/सोनिया मिश्रा

 

गौचर मेला पांडाल में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के माध्यम से एक्स सर्विस मैन रैली  आहूत की गई । जिसमें गढ़वाल राइफल्स के जवानों, एवं समस्त एक्स आर्मी वीरों के परिवार जनों ने शिरकत की । गढ़वाल राइफल्स के अधिकारियों  एवंं वीर परिवार की वीरांगनाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

जिला सैनिक अधिकारी चमोली, रुद्रप्रयाग ने जय बद्री विशाल के उद्घोष से अपने भाषण की शुरुआत की उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार, सरकार की योजनाओं को अपने सैनिक परिवारों तक पहुंचाना है। जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

छात्रवृति , प्रोफेसनल कोर्स हेतु धनराशि, सैनिक के परिवार की बेटियों के विवाह हेतु, सामान्य चिकित्सा हेतु पुनर्वास हेतु , दैविक आपदा हेतु, खेल में अच्छा करने वाले सभी सैनिक परिवारों के बच्चों को लाभ दिए जाते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए

बैंक का टोल फ्री numbar 1800111109 दिया गया।

MES के अधिकारी ने स्पर्श पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि स्पर्श के माध्यम से सभी घर बैठे अपने लाइफ इंश्योरेंस को परिवर्तित कर सकते हैं ।

Aro लेंसडोन प्रतिनिधि सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने अग्निपथ योजना की पॉलिसी के बारे में बताया और अग्निपथ योजना के टम्स एंड कंडीशंस बताए।

साथ ही बताया कि 2464 kv कार्ड जो पूर्व सैनिक 1996 से पहले सेवा निवृत हुए हैं उनसे कोई शुल्क नही लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 1996से 2003 के बीच रिटार्ड सैनिकों को 16kv कार्ड बंद करवाना पड़ेगा। और 32 केवी कार्ड धारकों को 64 केवी कार्ड में परिवर्तित करने को कहा।

उक्त मौके पर कर्नल सुमित सूद एसडीएम संतोष कुमार पाण्डेय अर्जुन अवॉर्डी सुरेन्द्र कनवासी, सूबेदार राय सिंह रावत कर्नल उमेश रावत, मेजर अशोक कुमार मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share