बुलंद आवाज़ न्यूज़
गौचर
रन फोर हिल्स 18 नवम्बर को गौचर से बद्रीनाथ धाम तक जायेंगे ऋषभ मिंगवाल।
वर्तमान में गौचर निवास करने वाले व कोठगी के मूल निवासी ऋषभ मिंगवाल 18 नवंबर को रन फॉर हिल्स और अजय किशोर भंडारी एवं मुकेश नेगी और स्वाभिमान भारत एवं महिला पतंजलि के सहयोग से गौचर मैदान से बद्रीनाथ तक 150 किमी. दौड़ लगायंगे। ऋषभ मिंगवाल युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि नशे में अपना समय खराब न करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ध्यान और पहाड़ों में लम्बी दूरी की दौड़ को बढ़ावा देने के लिए ये दौड़ लगाएंगे।
ऋषभ मिंगवाल इससे पहले नवम्बर 2021 में एक दिन में रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक 115 किमी. की रेस 12 घन्टे व 28 मिनट में पूरी कर चुके हैं।
साथ ही जून 2021 हाथी पाव अल्ट्रा रन 50 किमी. प्रथम स्थान एवं 2021 में गढ़वाल टेंपल रन 82 किमी. में प्रथम स्थान, एवं 2022 में गढ़वाल टेंपल रन 75 किमी. में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल