बुलंद आवाज़ न्यूज़
गौचर
मेले में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर गौचर की प्रियांशी, संस्कार स्कूल गौचर, राप्रावि पनाई, मोन्टेश्वरी गौचर से कु. प्रियांशी, ईशांत व अंशुल कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सैक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर,मान्टेसरी की स्निग्धा सेमवाल व इशिका सेमवाल क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा सैक्रेट हार्ट स्कूल नगरासू की प्रतिष्ठा तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में राआबाइका गौचर की अदिति प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से तनुज बिष्ट द्वितीय व शिवम बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। जबकि वॉलीबॉल की हुई प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर को विजेता व पीजी कॉलेज गोपेश्वर को उप विजेता का खिताब हासिल हुआ।
विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मुख्य विकास अधिकारी मिश्र, मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सुरेन्द्र देव आदि के द्वारा दिया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता