बुलंद आवाज़ न्यूज़
श्रीनगर/टिहरी
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल,बादशाहीथौल टिहरी में एक लंबे अरसे बाद चुनाव का शोर थम चुका है। और चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और आज चुनाव के परिणाम भी जारी हो गए हैं आपको बता दे कि विश्वविद्यालय के बिडला श्रीनगर गढ़वाल के छात्र संघ चुनाव 2022 23 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य छात्रा प्रतिनिधि व विश्वविद्यालय में छात्रों को चुनावी प्रक्रिया से चुन लिया गया है। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारियों के अनुसार अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन सिंह नेगी ने अपनी शानदार जीत दर्ज करवा दी है। साथ ही उपाध्यक्ष रोबिन सिंह, सचिव सम्राट सिंह राणा, सहसचिव रंजना, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट यू आर अमन पंवार और जी आर निर्विरोध मोनिका चौहान को चुना गया है।
वहीं स्वामी राम तीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक गुंसोला ने शानदार जीत दर्ज की उपाध्यक्ष पद पर अभाविप के अंकित रमोला, महासचिव पद पर अभाविप के लोकेश तोपवाल, कोषाध्यक्ष पर अभाविप के शुभम राणा , सहसचिव पर अभाविप के नीतीश कोठारी, जी आर पद पर अभाविप की गुरनीत कौर, एवं यू आर पर भी अभाविप के अनुज , साथ ही तीन कार्यकारिणी सदस्य पर अभाविप की सलोनी गैरोला, लक्ष्मी नारायण, विनय कौशिक विजयी रहे।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी