बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वेगनार गाड़ी 150 मीटर खाई में गिर गई है । गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमे से दो की मौके पर ही मौत हो गई है और एक बुरी तरह जख्मी हुआ हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी से प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह 112 के माध्यम से एक वैगनआर गाड़ी गिनने की सूचना प्राप्त हुई ।जिस पर तत्काल थाना गैरसैंण का फोर्स रवाना हुआ मौके पर पहुंचने पर गाड़ी का 150m नीचे खाई में गिरना जिसमे 3 व्यक्तियों का सवार होना पाया गया जिसमें से 2 दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व एक का घायल होना पाया गया जानकारी करने पर तीनों का शिल्पाटा स्कूल में अध्यापक होना बताया गया। जिनका विवरण निम्न है:
मृतक
1 उमेश नेगी निवासी विकासनगर प्रिंसिपल
2 हिमांशु निवासी देहरादून सहायक अध्यापक
घायल
1 ललित बिष्ट निवासी हल्द्वानी सहायक अध्यापक
घायल को हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया है मृतकों का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रहीं है। मौके पर एसडीआरएफ भी पहुंच रही है।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी