बाल दिवस पर हुआ दुखद हादसा, नहीं रुक रहे परिवार जनों के आंसू

बुलंद आवाज़ न्यूज़

उधम सिंह नगर 

उत्तराखंड में बाल दिवस पर बड़ा हादसा हो गया। हंसी खुशी बच्चे स्कूल के टूर पर निकले थे पर उन्हें क्या पता था कि वे हादसे का शिकार हो जाएंगे। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार शाम विद्याराम सुधि सिंह गर्ल्स हायर सीनियर स्कूल के बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक शिक्षिका और एक बच्चे की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को किच्छा के स्कूल की सात शिक्षिकाओं के साथ 51 छात्राओं का दल प्राइवेट बस से शैक्षिक भ्रमण पर नानकमत्ता गया था। शाम को लौटते समय करीब 3:45 बजे भिटौरा गांव में आईटीआई के सामने एनएच-74 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई। अचानक बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार छात्राओं और शिक्षिकाओं में चीखपुकार मच गई।

हादसे में बस में सवार पंजाबी मोहल्ला किच्छा निवासी शिक्षिका लता गंगवार (37) पुत्री स्व. टीकाराम गंगवार और आजादनगर वार्ड नंबर दो सुभाष कॉलोनी किच्छा निवासी कक्षा छह की छात्रा ज्योत्सना (14) पुत्री प्रकाश मजूमदार की मौत हो गई। इसके अलावा 30 से अधिक छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि अन्य को भी मामूली रूप से चोटें आई हैं। हादसे के बाद राहगीरों ने आननफानन घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस, पेट्रोलिंग स्कार्पियों व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को उजाला सिग्नस एसएच अस्पताल और 12 घायलों को प्रयास अस्पताल रेफर कर दिया। एक घायल महिला को बरेली ले जाया गया हैइधर सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने पलटी बस को क्रेन से किनारे लगवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डीएम युगल किशोर पंत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मल्लिक, एसडीएम तुषार सैनी व तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी अस्पताल में घायलों की सेवा में जुटे रहे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दूबे, भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल व ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर के पति पलविंदर सिंह औलख ने भी अस्पताल व दुर्घटनास्थल पर घायलों की तीमारदारी की। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल छात्राओं का इलाज निशुल्क कराने और मृतक के परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायतादेने के निर्देश दिए हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share