मिला नर कंकाल , पुलिस जांच जुटी

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली

ब्रेकिंग:नन्दानगर घाट के दूरस्थ गांव लांखि में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर

पहुचकर मामले जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली चमोली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान लाखी नंदा नगर घाट थाना चमोली के द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम लाखी के निकट कोपटरा गदेरे में एक मानव कंकाल मिला है इस सूचना पर मौके पर जाकर मानव कंकाल का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मोरचरी गोपेश्वर भिजवाया जा रहा है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share