बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर/सोनिया मिश्रा
राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर में तीन दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया है कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक क्वेश्चन देवेंद्र यादव व्याख्याता अनुज कुमार, मनजीत सिंह, नवीन चंद्र, लैब टेक्नीशियन आरसी मैखुरी द्वारा किया गया कार्यक्रम में समूह नृत्य समूह गान उत्तराखंड से पलायन पर नाटक उत्तराखंड देव भूमि पर कविता आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
क्विज प्रतियोगिता में अंकित सिंह सिविल तृतीय वर्ष प्रथम, संजय कुमार फार्मेसी द्वितीय वर्ष द्वितीय दीपक चौहान सिविल द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस 10 नवंबर को पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में आयुष कुमार फार्मेसी प्रथम वर्ष प्रथम प्रियांक सेमवाल सिविल प्रथम वर्ष द्वितीय एवं दिव्या बिष्ट फार्मेसी अंतिम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता में शिखर सिविल अंतिम वर्ष प्रथम दीपिका सिविल द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं आयुष्मान सिविल तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
एवं अंत में सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में राखी,शीतल व्याख्याता सिविल, मांगेराम अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता