डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

बुलंद आवाज न्यूज

कर्णप्रयाग/सोनिया मिश्रा

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 22 वॉ , राज्य स्थापना दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एंव छात्राओ ने महाविद्यालय से मुख्य बाजार तक जनजागरूकता रैली डॉ चन्द्रावती टमटा ,डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ हीना नौटियाल, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के नेतृत्व मे आयोजित की गई ।इसके बाद महाविद्यालय मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कविता पाठ मे कृष्णा, मनीष पुरोहित, प्रज्ञा, लवली विष्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे योगिता, मोनिका,हिमानी,ने प्रतिभाग किया।भाषण प्रतियोगिता मे साधना नेगी प्रथम ,अंशुल रावत,द्वितीय, गुलशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे विजयी प्रतिभागियो को नमामि गंगे से प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार दिये गये ।

महाविद्यालय मे आयोजित विचार-गोष्ठी मे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भारती सिंघल, डॉ एम एस कण्डारी, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ राधा रावत, डॉ डी एस राणा,डॉ ए एस रावत, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ मृगांक मलासी,डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ भरत लाल ,डॉ सीमा पोखरियाल, डॉ दिशा शर्मा, डॉ इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, ने भाग लिया।डॉ चन्दावती टमटा ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर सी भट्ट ने किया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share