डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सवार की मौत

बुलंद आवाज़ न्यूज़

• एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा : जिले के भतरौजखान में सोमवार की सुबह एक डंपर पर दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर मृतक के शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार भतरौजखान में एक डंपर निर्माण सामग्री लेकर जाते वक्त अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार गोविंद सिंह (40) पुत्र अमर सिंह, निवासी ध्योली धौनी, थाना लमगड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसआई राजेश जोशी के नेतृत्वव में एसबीआरएस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खाई से मृतक के शव को बरामद कर रेस्क्यू किया। टीम की ओर से शव पुलिस को सौंप दिया गया है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share